Latest News करियर राष्ट्रीय

SCCL Recruitment 2022: इस पीएसयू में 177 सरकारी नौकरियों से आवेदन 10 जुलाई तक


नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SCCL Recruitment 2022: माइनिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी, एससीसीएल लिमिटेड में 177 जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, 10 जुलाई 2022 है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे एससीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, scclmines.com उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से रविवार की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जून 2022 को शुरू हुई थी।

एससीसीएल जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 400 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा, जिसमें से 100 रुपये आवेदन शुल्क और 300 परीक्षा शुल्क है। हालांकि, राज्य के एससी/ एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क में पूरी छूट दी गई है।