Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Sensex Nifty : 2023 के पहले सत्र में सपाट खुले बाजार, बैंकिंग शेयरों में तेजी


नई दिल्ली भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को लगभग सपाट हुई। बाजार के दोनों सूचकांक हल्की तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने तक, सेंसेक्स 2 अंक की तेजी के साथ 60,840 अंक और निफ्टी 5 अंक की तेजी के साथ 18,112 अंक पर कारोबार कर रहा था।

 

एनएसई पर आईटी, फार्मा, मीडिया, रियल्टी, हेल्थकेयर इंडेक्स गिरावट के साथ, जबकि मेटल, सरकारी बैंक, एनर्जी, इंफ्रा और ऑयलएंडगैस इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहे हैं।

jagran

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस, भारती एयरटेल, एसबीआई, मारुती सुजुकी, अल्ट्राटेक और नेस्ले के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, आईटीसी, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, एमएंडएम, इंडसइंड और विप्रो के शेयर नुकसान के साथ खुले हैं।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया में हांगकांग, बैंकॉक, ताइपे , टोक्यो और शंघाई के बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, शुक्रवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। ब्रेंट क्रूड करीब 3 प्रतिशत चढ़कर 86 डॉलर के करीब बना हुआ है।