‘शमशेरा’ के टीजर की शुरुआत में ही ‘केजीएफ चैप्टर 2’ याद आ जाता है। टीजर की शुरुआत एक किले से होती है, जहां लोगों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। लोगों को पीटा जा रहा है। ये सीन हर किसी के रोंगटे खड़े कर सकता है। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में भी ‘कोलार गोल्ड फील्ड’ में लोगों पर अत्याचार भी दिखाए हैं, जो गरुण के राज में हुआ करते थे।
‘केजीएफ: चैप्टर 2’ और ‘शमशेरा’ में सबसे बड़ी समानता संजय दत्त हैं। ‘शमशेरा’ में संजय दत्त की झलक ‘केजीएफ 2’ में अधीरा की याद दिलाती है। रणबीर कपूर की इस स्टारर फिल्म में उनका किरदार भी काफी जबरदस्त लग रहा है।
रॉकी भाई ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में कोलार गोल्ड फील्ड के लोगों के मसीहा बने थे और अब ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर लोगों के मसीहा बनते नजर आएंगे। टीजर में एक्टर की एंट्री काफी धमाकेदार है। वह ‘केजीएफ’ में आए रॉकी भाई जैसे लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं।