Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Marker Open रिकॉर्ड हाई पर खुला भारतीय बाजार निफ्टी ने पार किया 19600 का स्तर


नई दिल्ली, । बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को अपने उच्चतम स्तर के पास खुला। भारतीय बाजार में तेजी की वजह विदेशी फंड्स की ओर से लगातार निवेश किया जाना और आईटी शेयरों में खरीदारी है।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 128.6 अंक चढ़कर 66,189.50 के अपने अब तक के उच्चतम स्तर को छू गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 47.65 अंक बढ़कर 19,612.15 के अपने इंट्रा-डे उच्च स्तर पर पहुंच गया।

 

कौन-कौन टॉप गेनर्स और लूजर्स?

सेंसेक्स पैक में विप्रो, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख शेयरों में शामिल थे। हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और टाइटन के शेयर बिकवाली के साथ खुले थे।

बाजार में तेजी का वजह

भारतीय बाजार में तेजी की वजह भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक माहौल और विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार की जा रही खरीदारी है, जिसके कारण लगातार बाजार नए स्तर को छू रहा है। शुक्रवार को विदेशी निवेशकों की ओर से 2,636.43 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई थी।

एफपीआई की ओर से जुलाई में अब तक 30,660 करोड़ रुपये की खरीदारी की जा चुकी है, जो दिखाता है कि विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार में भरोसा बना हुआ है।

 

विदेशी बाजारों का हाल

सियोल, शंघाई के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि हांगकांग के बाजारों में हरे निशानों में कारोबार हो रहा है। अमेरिका के बाजार शुक्रवार को मिले जुले बंद हुए थे। ब्रेंट क्रूड 0.86 प्रतिशत गिरकर 79.18 डॉलर प्रति बैरल पर है।

शुक्रवार के सत्र में बीएसई बेंचमार्क 502.01 अंक या 0.77 प्रतिशत उछलकर 66,060.90 की रिकॉर्ड ऊंचाई  पर बंद हुआ था। निफ्टी 150.75 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 19,564.50 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था।