खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 177.91 अंक बढ़कर 59,885.99 पर और निफ्टी 25.50 अंक बढ़कर 17,605.95 पर ट्रेड कर रहा था।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक से, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड पिछड़े थे। आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाइटन और मारुति के शेयर बुलिश कारोबार में शामिल थे।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया में कहीं और, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में इक्विटी बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिका में बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। शुरुआती सौदों में अदानी एंटरप्राइजेज 15 फीसदी टूटा। बुधवार को सेंसेक्स 158.18 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़कर 59,708.08 पर बंद हुआ था। इसके विपरीत निफ्टी 45.85 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,616.30 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.74 प्रतिशत चढ़कर 83.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,785.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।