नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की बुधवार को तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 93.12 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 65,714.05 अंक और निफ्टी 26.35 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 19,465.75 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई पर 1296 शेयर बढ़कर तेजी के साथ 593 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सरकारी बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, एनर्जी, इन्फ्रा और हेल्थकेयर इंडेक्स में तेजी है, जबकि ऑटो, आईटी, मेटल और रियल्टी अन्य इंडेक्स पर दबाव देखा जा रहा है।
कौन-से हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स?
निफ्टी पैक में ओएनजीसी, कोल इंडिया, रिलायंस, टाइटन, कोटक महिंद्रा, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, आईटीसी, यूपीएल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ, आयशर मोटर्स, एसबीआई, नेस्ले, बीपीसीएल, सिप्ला और आईसीआईसीआई बैंक में बढ़त के साथ खुले हैं।
अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटेकॉर्प, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, एलटीआई माइंडट्री, एचयूएल, मारुति सुजुकी, टाटा महिंद्रा, अदाणी एटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान में खुले हैं।
निया के बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। टोक्यो और शंघाई के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सियोल, ताइपे और जाकार्ता के बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिकी बाजार मंगलवार को हरे निशान में बंद हुआ था। मौजूदा समय में भारतीय बाजार में तेजी की वजह विदेशी निवेशकों की ओर से की जारी खरीदारी मानी जा रही है।