Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सपाट खुला बाजार सेंसेक्स 65780 के पार


 नई दिल्ली, । शुक्रवार को शेयर बाजार सपाट के साथ खुला है।बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सपाट कारोबार कर रहे थे। इसकी वजह कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच वित्तीय और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली को माना जा रहा है।

आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 294 अंक गिरकर 65,785.64 के निचले स्तर पर पहुंच गया। आपको बता दें कि सुबह 9.40 बजे बीएसई बैरोमीटर पिछले बंद से 17.79 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,767.85 पर कारोबार कर रहा था।

 

आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली 1.25 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 19,498.55 पर था। सुबह के शुरुआती कारोबार में यह 19,499.55 और 19,421.60 के बीच रहा।

खबर लिखते वक्त बीएसई 27.26 अंक गिरकर 65,758.38 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी 0.85 प्रतिशत गिरकर 19,480 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

खबर लिखे जाने तक,टाइटन, एमएंडएम, मारुति, रिलायंस, सन फार्मा, एनटीपीसी और टाटा स्टील टॉप गेनर रहे हैं। वहीं नेस्ले, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा टॉप लूजर है।

वैश्विक बाजार का हाल

वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी इक्विटी में रात भर की गिरावट के बाद हांगकांग, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शेयरों में गिरावट आई। एक रिपोर्ट से पता चलता है कि अमेरिकी नौकरी बाजार उम्मीद से कहीं अधिक लचीला बना हुआ है।

कच्चे तेल के भाव में तेजी

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत चढ़कर 76.70 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,641.05 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

रुपया हुआ कमजोर

शुरुआती कारोबार में आज रुपया कमजोरी के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 82.68 पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के बीच डॉलर में बढ़त हो रही है।

कल कैसा था बाजार

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद गुरुवार को सेंसेक्स 339.60 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 65,785.64 के उच्च स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 98.80 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 19,497.30 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।