Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market : जीडीपी आंकड़ों का शेयर बाजार पर पड़ा असर, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले


 नई दिल्ली, कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स 140 अंक से अधिक और निफ्टी 57 अंक चढ़कर खुला। बीते दिन भारत की पहली तिमाही के जीडीपी नतीजों का ऐलान हुआ था। जून में समाप्त तीन महीनों में देश का जीडीपी 7.8 फीसदी की आर्थिक वृद्धि हुई, जो पिछली चार तिमाहियों में सबसे अधिक है।

आज 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 142.02 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 64,973.43 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 57.60 अंक या 0.3 प्रतिशत बढ़कर 19,311.40 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में अधिकांश शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।

वैश्विक बाजार का हाल

अगर वैश्विक बाजार के कारोबार के बारे में बात करें तो शुक्रवार को ज्यादातर एशियाई बाजार हरे निशान में थे जबकि गुरुवार को यूरोपीय और अमेरिकी शेयर लाल निशान में बंद हुए थे। इस बीच, कच्चे तेल का वायदा भाव मामूली बढ़त के साथ 87.02 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।

गुरुवार को सेंसेक्स 255.84 अंक गिरकर 64,831.41 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 93.65 अंक गिरकर 19,253.80 अंक पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख दीपक जसानी ने कहा

फेडरल रिजर्व के पसंदीदा मुद्रास्फीति गेज के जुलाई के लिए उम्मीदों के अनुरूप साबित होने के बाद अगस्त के अंत में अमेरिकी शेयर ज्यादातर गिरावट के साथ अगस्त में समाप्त हुए, जिससे निवेशकों को शुक्रवार की अगस्त नौकरियों की रिपोर्ट का इंतजार है। चीन की मंदी अर्थव्यवस्था की वजह से एशिया में शेयरों में व्यापक रूप से तेजी आई।

भारत के जीडीपी आंकड़े

बीते दिन गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से पता चला कि भारतीय अर्थव्यवस्था जून तिमाही में 7.8 फीसदी बढ़ी। ये मुख्य रूप से सर्विस सेक्टर में दोहरे अंक के विस्तार की वजह से आई है। इन आंकड़ों के बाद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ रही है।

एक्सचेंज डेटा के अनुसार, गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने 2,973.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।