Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market ने बनाया रिकॉर्ड पहली बार 66 हजार के पार जानिए क्या है बाजार में तेजी का कारण


नई दिल्ली, : हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन, 13 जुलाई 2023 को शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आज स्टॉक मार्केट अपने इतिहास में पहली बार 66 हजार के आंकड़े का पार कर 66,064 और निफ्टी ने 19,567 स्तर पर पहुंचा। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 582 अंक चढ़कर 65,975 पर और निफ्टी 156 अंक की तेजी के साथ 19,540 पर ट्रेड कर रहा है।

आपको बता दें कि आज सेंसेक्स 274 अंक चढ़कर 65,667 के स्तर पर खुला और निफ्टी 111 अंक उछल कर 19,495 के स्तर पर खुला था।

इस वजह से बाजार में आई तेजी

विशेषज्ञों के मुताबिक देश में महंगाई घटने, कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने, भारतीय करेंसी रुपया के मजबूत होने, देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने और विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार में ज्यादा निवेश करने के कारण स्टॉक मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है।