नई दिल्ली। 24 मई 2024 (शुक्रवार) को स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक बीएसई और एनएसई ऑल-टाइम हाई पर खुले हैं। बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ था। आरबीआई द्वारा लाभांश के फैसले से बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद मिली है।
आज शुरुआती कारोबार में बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार करने लगे। आज सेंसेक्स ने 75582.28 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 23,004.05 पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के टॉप गेनर-लूजर स्टॉक
निफ्टी पर हिंडाल्को, अदाणी एंटरप्राइजेज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल के शेयर टॉप गेनर हैं, जबकि हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल्स और श्रीराम फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर हैं।
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट गुरुवार को नकारात्मक क्षेत्र में समाप्त हुआ।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत चढ़कर 81.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कई दिनों की शेयर बिकवाली के बाद गुरुवार को खरीदार बन गए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, उन्होंने गुरुवार को 4,670.95 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
रुपये में तेजी
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.26 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.17 पर कारोबार करने के लिए आगे बढ़ी, जो अपने पिछले बंद स्तर से 12 पैसे की बढ़त दर्ज करती है।
गुरुवार को ‘बुद्ध पूर्णिमा’ के अवसर पर विदेशी मुद्रा बाजार बंद था।