नई दिल्ली, । वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को लगभग सपाट हुई। दोनों मुख्य सूचकांक लाल निशान में कारोबार रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 58.39 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 65,420 अंक या निफ्टी 11.80 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 19,378.30 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई पर सुबह 9:45 बजे तक 1336 शेयर तेजी के साथ और 563 शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी पर ऑटो, आईटी, मेटल, एफएमसीजी, एनर्जी, मीडिया, इन्फ्रा और फार्मा इंडेक्स में तेजी है, जबकि रियल्टी और बैंकिंग इंडेक्स में कमजोरी है।
कौन-से हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स?
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, एचयूएल, पावर ग्रिड, नेस्ले, एलएंडटी, टाटा स्टील, आईटीसी, बजाज फाइसेंस, टेक महिंद्रा, सम फार्मा, एचसीएल टेक, टीसीएस, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, टाइटन कंपनी, एमएंडएम, एक्सिस बैंक और रिलायंस में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, विप्रो, कोटक महिंद्रा, भारतीय एयरटेल, एमएंडएम, टाटा मोटर्स और एसबीआई में गिरावट है।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया के बाजारों में गिरावटे के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, ताइपे और सियोल के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका के बाजार सोमवार को हरे निशान में बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 75.80 पर चल रहा है। एफआईआई की ओर से मंगलवार के सत्र में 2,134.33 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की गई थी।
कल के कारोबारी सत्र में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 274 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 65,479.05 अंक बंद हुआ और निफ्टी 66.45 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़कर 19,389 अंक पर बंद हुआ है। भारतीय बाजार में तेजी का रुझान बरकरार है।