Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market Close: बाजार में जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर हुए बंद –


 नई दिल्ली। इस छोटे कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था, पर बीते दो कारोबारी सत्र में स्टॉक मार्केट सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। आज सुबह बाजार में मामूली तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ था और दोपहर के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली।

बाजार में आई गिरावट की सबसे बड़ी वजह तेल और गैस, पूंजीगत वस्तुओं और एफएमसीजी शेयरों में हुई बिकवाली है। वैश्विक बाजारों में मंदी के रुझान के बाद निवेशकों ने तेल और गैस, पूंजीगत वस्तुओं और एफएमसीजी शेयरों को बेचना शुरू कर दिया। इस बिकवाली ने शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लगा दी।

पिछले छह दिन से शेयर मार्केट में तेजी का दौर था, पर आज बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज गिरावट के साथ बंद हो गए।

बीएसई सेंसेक्स 269.03 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 77,209.90 अंक पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान 676.93 अंक या 0.87 प्रतिशत गिरकर 76,802 अंक पर पहुंच गया था।

निफ्टी भी 65.90 अंक या 0.28 प्रतिशत फिसलकर 23,501.10 अंक पर पहुंच गया।

इन शेयरों में आई तेजी

आज के सत्र में सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, नेस्ले, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि भारती एयरटेल, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान यानी तेजी के साथ बंद हुए हैं।

 

वैश्विक बाजार का क्या है हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 415.30 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत गिरकर 85.57 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

रिकवरी मोड में रुपया

गुरुवार को रुपया ऑल-टाइम लो पर बंद हुआ था। हालांकि, आज भारतीय करेंसी रिकवरी मोड में थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे चढ़कर बंद हुई है।

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर रुपया 83.60 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.49 के इंट्रा-डे उच्च स्तर को छू गई। लेकिन, अंत में डॉलर के मुकाबले 83.55 पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 6 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर दो महीने के निचले स्तर 83.61 पर पहुंच गया था। इस साल 16 अप्रैल को अपना पिछला सबसे निचला बंद स्तर 83.61 दर्ज किया था।