नई दिल्ली। आज से दीवाली का पांच दिन चलने वाला महोत्सव शुरू हो गया है। जी हां, आज धनतेरस मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के शुरुआत में ही निवेशकों की हाथ में निराशा लगी है। दरअसल, आज बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि, पिछले सत्र में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे।
विदेशी निवेशकों द्वारा जारी निकासी और निराशाजनक तिमाही नतीजे के कारण शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
शेयर बाजार में आज गिरावट भरा कारोबार हो रहा है। निवेशक को उम्मीद थी कि आज बाजार में तेजी आएगी पर बाजार में जारी इस गिरावट से निवेशकों के हाथ निराशा लगी। स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक करीब 0.50 फीसदी गिर गए। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के कारण भारतीय करेंसी भी डॉलर के मुकाबले फ्लैट खुला। पढ़ें पूरी खबर..
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 322.24 अंक गिरकर 79,682.80 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 86.55 अंक गिरकर 24,252.60 पर आ गया।