Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market Open Today: लाल निशान पर खुला आज भी शेयर बाजार, सेंसेक्स 596 अंक धड़ाम


नई दिल्ली। शेयर बाजार आज भी लाल निशान पर खुला है। बीएसई का सेंसेक्स 596.44 अंक या 0.74% की गिरावट के साथ 79,552.44 पर और निफ्टी 177.30 अंक या 0.73% की गिरावट के साथ 24,236.20 पर खुला है। करीब 912 शेयरों में तेजी, 1608 शेयरों में गिरावट और 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही।

इसकी वजह एक्सिस बैंक और वैश्विक बाजारों में मंदी का रुख रहा। 2024-25 के बजट में कैपिटल गेन टैक्स में बढ़ोतरी की घोषणा, विदेशी फंडों की भारी निकासी और रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली ने भी शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार की धारणा को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई, क्योंकि कंपनी की जून तिमाही की आय निवेशकों को खुश करने में विफल रही। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन अन्य पिछड़े हुए शेयर रहे। टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक को लाभ हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

 

निफ्टी पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, नेस्ले और एचयूएल प्रमुख लाभ में रहे, जबकि एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प और श्रीराम फाइनेंस नुकसान में रहे।

 

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को अमेरिकी बाजार काफी गिरावट के साथ बंद हुए।

“नैस्डैक में 3.64 प्रतिशत की तीव्र कटौती के साथ वैश्विक संकेत स्पष्ट रूप से नकारात्मक हो गए हैं, जो 2024 में सबसे खराब कटौती है। अमेरिका में रैली को चलाने वाले टेक स्टॉक उम्मीद से खराब परिणामों और समाचारों के कारण बिकवाली का खामियाजा भुगत रहे हैं। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत गिरकर 81.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

रुपया कमजोर रुख के साथ खुला

विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और विदेशी फंड की भारी निकासी के कारण गुरुवार को रुपया कमजोर रुख के साथ खुला और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.72 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा सीमित दायरे में कारोबार कर रही थी।

यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.72 के सर्वकालिक निचले स्तर पर खुला, जो पिछले बंद भाव से 1 पैसे की गिरावट दर्शाता है। बुधवार को रुपया 2 पैसे कमजोर होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.71 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया था।

कल कैसा रहा था शेयर बाजार

बुधवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही नुकसान में रहे। सेंसेक्स 280.16 अंक या 0.35% गिरने के बाद 80,148.88 स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं, 65.55 अंक या 0.27% गिरने के बाद 24,413.50 स्तर पर आ गया।