नई दिल्ली। सोमवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। शुरुआती कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स करीब 200 अंक गिरा। कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
एनएनसी निफ्टी की बात करें तो यह 24329.45 स्तर पर खुला है। बीएसई का सेंसेक्स 79915 स्तर पर खुला है।
कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 204.39 अंक गिरकर 79,792.21 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 40.75 अंक गिरकर 24,283.10 पर आ गया।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में टाइटन, एशियन पेंट्स, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति टॉप लूजर्स रहे। वहीं टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई, जबकि सियोल और टोक्यो में बढ़त दर्ज की गई। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
रुपया मेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़ा
अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की कीमतों में अपने ऊंचे स्तर से गिरावट आने के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़कर 83.44 पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी फंड के प्रवाह ने भी निवेशकों की भावनाओं को बढ़ावा दिया और रुपये को समर्थन दिया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.45 पर खुली और आगे बढ़कर 83.44 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद से 5 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है।शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.49 पर बंद हुआ।
बीते कारोबारी दिन कैसा था बाजार
आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 5 जुलाई की बात करें तो एनएसई बेंचमार्क निफ्टी लगातार तीसरे सत्र में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बीएसई सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से फिसलकर 80 हजार के नीचे आ गया।
एनएसई निफ्टी 21.70 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 24,323.85 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 53.07 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 79,996.60 पर बंद हुआ।