नई दिल्ली। सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार सीमित दायरे में खुला है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, जबकि प्री-ओपन सत्र में बाजार में तेजी की संभावना जताई जा रही थी।
आज सेंसेक्स 24.99 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 72,060.64 अंक पर खुला और निफ्टी पर 21,853.80 अंक पर कारोबार कर रहा है। बाजार खुलते वक्त लगभग 1889 शेयर हरे, 719 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर एटा मोटर्स, सन फार्मा, ब्रिटानिया, आयशर मोटर्स और सिप्ला के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि यूपीएल, एसबीआई, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर स्टॉक है।
सेंसेक्स कंपनियों में टाटा मोटर्स के शेयर के बाद लगभग 8 प्रतिशत की छलांग लगाई। सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के स्टॉक भी टॉप गेनर है। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, टोक्यो हरे निशान में कारोबार कर रहा था जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत चढ़कर 77.58 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 70.69 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
भारतीय करेंसी में गिरावट
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर खुला है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.03 पर खुला और 83.04 के निचले स्तर को छूने से पहले मामूली बढ़त के साथ 83.02 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद के मुकाबले 4 पैसे कम है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.98 पर स्थिर बंद हुआ।