Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market: RBI के फैसले का शेयर बाजार पर दिखा असर, नए शिखर पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी


 नई दिल्ली। आज भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक के फैसलों का एलान किया गया है। इस बार भी समिती ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया। रिजर्व बैंक के इस फैसले का असर शेयर बाजार पर पड़ा है।

 

आज सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ और नए उच्चतम स्तर पर पहुंचकर बंद हुए।

आज बीएसई सेंसेक्स 20.59 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 74,248.22 पर बंद हुआ। सेंसेक्स इंट्रा-डे शिखर 74,361.11 और निम्नतम 73,946.92 के बीच झूलता रहा। एनएसई निफ्टी 0.95 अंक की मामूली बढ़त के साथ 22,513.70 पर। 50-शेयर बेंचमार्क के कम से कम 28 घटक लाल निशान में समाप्त हुए।

बीएसई लार्जकैप में 0.15 फीसदी की तेजी आई, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.50 फीसदी की तेजी आई।

 

एमपीसी बैठक का फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के छह सदस्यीय समिती ने बेंचमार्क ब्याज दरों को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा। इसने अप्रैल-जून के दौरान सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान की आईएमडी की भविष्यवाणी को देखते हुए खाद्य मुद्रास्फीति पर भी चिंता व्यक्त की।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा

आरबीआई की नीतिगत बैठक आशा के अनुरूप हुई, लेकिन खाद्य मुद्रास्फीति पर चिंता और गर्मी की लहर की चेतावनियों ने धारणा को प्रभावित किया।

सेंसेक्स के घटकों में से 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा शामिल है। वहीं, एशियन पेंट्स, मारुति, टाइटन और जेएसडब्ल्यू स्टील जैसी अन्य दिग्गज कंपनियों के शेयर में भी भारी बिकवाली देखी गई।

कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और एसबीआई के शेयर टॉप गेनर रहे। ये स्टॉक तेजी के साथ बंद हुए हैं।

 

ग्लोबल मार्केट का हाल

जापान के निक्केई 225 में 1.96 प्रतिशत और हांगकांग के हैंग सेंग में 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ एशियाई बाजार निचले स्तर पर रहे। दक्षिण कुरान सूचकांक कोस्पी 1.01 प्रतिशत गिर गया।

यूरोपीय बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जर्मनी का DAX और लंदन का FTSE 100 क्रमशः 1.57 प्रतिशत और 0.90 प्रतिशत गिर गया, जबकि फ्रांस का CAC40 1.36 प्रतिशत नीचे चला गया। गुरुवार को रात भर के कारोबार में अमेरिकी बाजार काफी हद तक गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत बढ़कर 90.75 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,136.47 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

भारतीय करेंसी में तेजी

आरबीआई के सले के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 83.30 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.44 पर खुली। अंततः डॉलर के मुकाबले 83.30 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 9 पैसे अधिक है।

बीते सत्र यानी गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 83.39 पर बंद हुआ।