Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market : US Fed के फैसले का दिखा असर, सेंसेक्स-निफ्टी नए उच्चतम स्तर पर पहुंचे


नई दिल्ली। अगस्त महीने के पहले दिन शेयर मार्केट के दोनों एक्सचेंज अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। आज बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। पहली बार सेंसेक्स 82,000 अंक के पार पहुंचा है। वहीं निफ्टी भी ऑल-टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, यूएस फेड ने ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया है। इस फैसले का असर शेयर बाजार पर पड़ा है।

आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 388.15 अंक या 0.47 प्रतिशत की उछाल के साथ 82,129.49 अंक पर कारोबार कर रहा था। यह अभी तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है। एनएसई भी पहली बार रिकॉर्ड 25,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 127.15 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 25,078.30 पर पहुंच गया।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

जून तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आज सेंसेक्स शेयरों में मारुति 2.93 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। यह सेंसेक्स का टॉप गेनर है। वहीं, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

इंडेक्स हैवीवेट एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में आई तेजी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद किया। वहीं, दूसरी ओर एमएंडएम, सन फार्मा, आईटीसी, इंफोसिस और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।

फेड प्रमुख ने सितंबर में संभावित दर में कटौती का संकेत दिया है जो वैश्विक इक्विटी बाजारों के लिए सकारात्मक है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उनकी यह टिप्पणी कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था सामान्य हो रही है, तेजी के लिए एक झटका है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे जबकि सियोल गुरुवार को हरे निशान में था।

एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने 3,462.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल बेंचमार्क में ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 2.26 प्रतिशत बढ़कर 80.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया।

भारतीय करेंसी में हल्की बढ़त

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर रुपया 83.67 पर खुली, जो पिछले दिन के बंद से 1 पैसा अधिक है। भारतीय करेंसी 83.67-83.69 के सीमित दायरे में घूमी।