Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन अच्छे संकेतों के साथ खुला बाजार Nifty और Sensex हरे निशान पर


 

नई दिल्ली, । वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बाद इक्विटी बेंचमार्क ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में वापसी की है। आज दोनों सूचकांक हरे निशान पर हैं। आज शुरुआती कारोबार में बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 291.3 अंक चढ़कर 62,719.84 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) 85.95 अंक बढ़कर 18,573.70 पर पहुंच गया।

कल बीएसई सेंसेक्स 62,428.54 पर बंद हुआ और एनएसई निफ्टी 18,487.75 पर बंद हुआ।

खबर लिखते वक्त निफ्टी 18,533.10 अंक पर ट्रेड कर रहा था, वहीं सेंसेक्स 62,568.63 अंक पर था।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

सेंसेक्स पैक टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, टेक महिंद्रा और टाइटन के शेयर बढ़त के साथ खुले हैं। इंफोसिस, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी के शेयर गिरावट के साथ खुले हैं।

 

दुनिया के बाजारों का हाल

सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.70 फीसदी उछलकर 74.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 71.07 करोड़ रुपये के इक्विटी ऑफलोड की हैं।

रुपये में आई तेजी

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 82.30 पर पहुंच गया। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.40 पर बंद हुआ था। भारत सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जीएसटी क्लेक्शन लगातार तीसरे महीने 12 फीसदी बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये हो गया।