Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market : तेजी के साथ खुला भारतीय बाजार, सेंसेक्स 65800 अंक के पार


नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बढ़त का असर मंगलवार को भारतीय बाजारों में देखा जा रहा है। बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बाजार के मुख्य सूचकांक तेजी के साथ कार्य कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 296.31 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 65,804.20 अंक और निफ्टी 85.35 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 19,595.70 अंक पर कारोबार कर रहा है।

सुबह 10 बजे तक एनएसई पर 1694 शेयर बढ़त के साथ और 259 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के ऑटो, आईटी, सरकारी बैंक, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा, कमोडिटी और ऑयल गैस इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। फार्मा इंडेक्स में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है।

कौन-से हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स?

सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एचसीएल टेक, टाइटन, टाटा स्टील, इन्फोसिस, रिसायंस, एसबीआई, विप्रो, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, जेएसडब्लू स्टील, नेस्ले, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक बढ़त के साथ काम कर रहे हैं। टीसीएस, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और एचयूएल के शेयर गिरावट के साथ काम कर रहे हैं।

वैश्विक बाजारों का हाल

दुनिया के बाजारों में तेजी का माहौल देखा जा रहा है। टोक्यो, हांगकांग, ताइपे, बैंकॉक, सियोल और जकार्ता के बाजार हरे निशान में हैं। हालांकि, शंधाई के बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। अमेरिका के बाजार सोमवार के सत्र में तेजी के साथ बंद हुए थे। विदेशी निवेशकों की ओर से कल के कारोबारी सत्र में 997 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की गई थी।