नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की बुधवार के सत्र में गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बाजार के मुख्या सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक, सेंसेक्स 449.37 अंक या 0.66 प्रतिशत गिरकर 67,176.16 अंक और निफ्टी 116.00 अंक या 0.58 प्रतिशत गिरकर 20,017.00 अंक पर कारोबार कर रहा था।
एनएसई में सुबह 9:30 बजे तक 969 शेयर हरे निशान में और 895 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो, आईटी, सरकारी बैंक, फार्मा, मेटल के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। रियल्टी,एफएमसीजी और बैंकिंग शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है।
कौन-से टॉप लूजर्स और गेनर्स?
सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन,मारुति सुजुकी,टेक महिंद्रा, एचयूएल, नेस्ले, एसबीआई, आईटीसी, एशियन पेंट्स, विप्रो, जेएसडब्लू स्टील टॉप लूजर्स हैं, जबकि पावर ग्रिड, एनटीपीसी,एमएंडएम, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, सनफार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक आदि टॉप गेनर्स हैं।
वैश्विक बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक, सियोल के साथ अन्य बाजारों में गिरावट के साथ कामकाज हो रहा है। अमेरिका के बाजार मंगलवार के सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे। आज अमेरिकी फेड की ब्याज दरों को लेकर बैठक होने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी अमेरिका का केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है।