शिमला, । नगर निगम चुनावों के लिए राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को टिकटों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 7 वार्डों की टिकट घोषित की गई है। 27 वार्डों की सूची एक दो दिनों के भीतर घोषित कर दी जाएगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी।
बीते रोज पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में देर रात तक हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में टिकटों पर चर्चा की गई थी। हालांकि 12 वार्डों पर सिंगल पैनल था, लेकिन सुबह कुछ वार्डों में कुछ विरोध होने के चलते फिलहाल इनकी टिकट होल्ड कर दी गई है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री व स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान ने संयुक्त प्रेस वार्ता में टिकटों की पहली सूची जारी की। इस दौरान पार्टी महासचिव यशवंत छाजटा व सचिव अमित पाल सिंह भी मौजूद थे।
किस वार्ड से किसको मिला टिकट
वार्ड नाम प्रत्याशी
- टूटीकंडी उमा कौशल
- लोअर बाज उमंग बांगा
- भट्टाकुफर नरेंद्र ठाकुर
- न्यू शिमला कुसुम लता
- पटियोग दीपक रोहाल
- छोटा शिमला सुरेंद्र चौहान
- बैनमोर शीनम कटारिया
कांग्रेस पूर्ण बहुमत से जीतेगी चुनाव
हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से नगर निगम का चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर जनता अपनी मुहर लगाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है। पुरानी पेंशन बहाल कर दी गई है। दूसरी गारंटी 1500-1500 रुपए पेंशन देना शुरू कर दिया हे। 1 लाख 31 हजार को पेंशन देना शुरू कर दिया है।
भाजपा के समय मची थी पानी को त्राहि-त्राहि
हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि पिछले पांच साल नगर निगम शिमला में कोई काम नहीं हुआ है। भाजपा शासित नगर निगम में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिमला की छवि खराब हुई। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस दस गारंटियां दी थी। सत्ता में आने के बाद इन वारंटियों को पूरा किया। अब निगम चुनाव में दस गारंटियां देकर सत्ता में आने के बाद लागू करना शुरू किया जाएगा।
भाजपा चुनाव लटकाने का काम कर रही थी
हर्ष वर्धन चौहान ने आरोप लगाया कि भाजपा नगर निगम चुनाव को लटकाने का काम कर रही थी। हार के डर के वजह से चुनाव समय पर नहीं करवाए गए। भाजपा जब सत्ता में थी उस वक्त बिना कारण नियमों में संशोधन किया जिसकी जरूरत ही नहीं थी। वार्डों की संख्या बढ़ाकर 41 कर दी थी।
भाजपा में टिकटों को लेकर मंथन जारी
शिमला। भाजपा के प्रत्याशियों को तय करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप पार्टी के वार्ड के प्रभारी प्रवासी प्रभारी से लेकर शिमला के नेता लगातार बैठकों में डटे हुए हैं । पार्टी की ओर से औपचारिक बैठक प्रत्याशियों की घोषणा के लिए बुधवार को शाम 7 बजे होना प्रस्तावित है। इससे पहले प्रत्याशियों के नामों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
शहर के 34 वार्डों के लिए भाजपा ने 2 से 3 लोगों का एक पैनल तैयार करके मंगवाया है । अब इस पैनल में फीडबैक लेकर पार्टी अपने स्तर पर बूथ पालक , पन्ना प्रमुख , संघ. एबीवीपी से लेकर अपनी सभी अग्रणी संगठनों से फीडबैक लेने के बाद प्रत्याशी को फाइनल करेगा। इसके बाद ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगा ।
बन रही चुनावों के लिए रणनीति
जपा राजधानी शिमला में फिर से नगर निगम को कब जाने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर रही है । भाजपा ने प्रचार कमेटी से लेकर घोषणा पत्र कमेटी सहित सभी कमेटियों का निर्माण कर दिया है। और अब एक साथ ही सभी प्रत्याशियों की सूची को जारी कर दी जाएगी। अपनों को मानना होगा चुनौती शहर में अपनों को मानना चुनौती होगा। इसलिए पहले ही जिन लोगों की टिकट फाइनल नहीं होगी। उन्हें पार्टी में बनाए रखना संगठन के लिए चुनौती होगी। इसके लिए संगठन के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।