Post Views:
789
नई दिल्लीः अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ KRK अकसर अपनी बयान बाजी को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। वहीं एक बार फिर से केआरके ने ट्विट कर एक वीडियो साझा किया है जिसमें कुछ विमान यात्री सफर के दौरान सामान चोरी होने का दावा कर रहे हैं।
यात्री का कहना है कि स्पाइसजेट चोर है, विमान में चोरी हो रही है। वहीं हवाई अड्डे पर मौजूद कर्मचारी उनको वीडियो ना बनाने के लिए कहता है लेकिन वीडियो बना रहा शख्स कहता है कि क्यों न वीडियो बनाएं, हम मीडिया से हैं।