Latest News खेल

Sri Lanka में Coronavirus के बढ़ते मामलों के चलते Asia Cup 2021 रद्द


  • नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर के चलते भारत में बुरे हालात हैं. ऐसा ही कुछ माहौल अब धीरे-धीरे भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में भी है. श्रीलंका में बढ़ते कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है.

एशिया कप रद्द

बता दें कि पाकिस्तान की बजाय श्रीलंका में होने वाला एशिया कप (Asia Cup) कोरोना महामारी के बढते मामलों के कारण बुधवार को रद्द कर दिया गया. आखिरी बार 2018 में हुआ एशिया कप (Asia Cup) इस साल जून में होना था लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डिसिल्वा ने घोषणा की कि उनके लिए टूर्नामेंट का आयोजन कठिन है.

डिसिल्वा ने कहा, ‘मौजूदा हालात के मद्देनजर जून में यह टूर्नामेंट नहीं हो सकेगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम का जाना संभव नहीं था लिहाजा इसे श्रीलंका में कराने का फैसला लिया गया.’

अब यह टूर्नामेंट एक लंबे समय के बाद 2023 वनडे विश्व कप के बाद ही संभव हो सकेगा. हालांकि अभी बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद ने अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है.