SSB Constable Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सीमा बल ने विभिन्न ट्रेड्स में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 543 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। एसएसबी द्वारा रोजगार समाचार के लिए जारी विज्ञापन (सं.338/आरसी/एसएसबी/कंबाईंड एडवर्टीजमेंट/सीटी/2023) के मुताबिक कारपेंटर, ब्लैकस्मिथ, ड्राइवर, टेलर, गार्डनर, कॉब्लर, वेटेरिनरी, पेंटर, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, कुक और वाटर कैरियर के कुल 543 पदों पर भर्ती की जानी है। एसएससबी द्वारा इन कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के इन पदों के लिए अस्थायी आधार पर भर्ती की जाएगी, लेकिन इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
SSB Constable Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
सशस्त्र सीमा बल द्वारा विज्ञापित विभिन्न ट्रेड्स में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, ssbrectt.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि की जानकारी एसएससबी ने अपने भर्ती विज्ञापन नहीं दी है। माना जा रहा है कि इस शनिवार (13 मई, 2023) को प्रकाशित होने वाले नवीनतम रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन के साथ ही आधिकारिक भर्ती पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। वहीं, उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर अप्लाई कर सकेंगे।
SSB Constable Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
सशस्त्र सीमा बल द्वारा कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए जारी विज्ञापन के मुताबिक वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की हो और रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त किए हों या सम्बन्धित कार्य का कम से कम दो वर्ष का अनुभव रखते हों। साथ ही उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, कई पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 और 25 वर्ष भी है।