कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जीडी कॉन्स्टेबल (GD Constable) भर्ती के लिए कल, यानी 25 मार्च 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही, आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध एग्जामिनेशन कैलेंडर के अनुसार, जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई, 2021 है।
जानें शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
एसएससी जीडी कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा की परीक्षा पास होना चाहिए। वहीं, वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच हो। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है। पात्रता मानदंड की अधिक जानकारी विस्तृत अधिसूचना जारी होने के बाद प्राप्त कर सकेंगे।
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST), डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) और रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (RME) के आधार पर किया जाता है।
इस दिन से होगी परीक्षा
बता दें कि जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा (CBE) 2 अगस्त, 2021 से प्रारंभ की जानी है। परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त, 2021 तक किया जाएगा। परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जुलाई महीने में जारी होने की संभावना है। हालांकि, डिटेल जानकारी अधिसूचना जारी होने के बाद प्राप्त कर सकेंगे।