Latest News करियर राष्ट्रीय

SSC GD PET 2023: 24 अप्रैल नहीं अब 1 मई से होगा जीडी फिजिकल, आयोग से नहीं मिला बॉयोमीट्रिक डाटा – रिपोर्ट


अभी प्राप्त जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल टेस्ट का आयोजन अब 24 अप्रैल नहीं बल्कि 1 मई से किया जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग से पीईटी के लिए क्वालिफाई किए उम्मीदवारों के बॉयोमेट्रिक डाटा प्राप्त नहीं हुए हैं। ऐसे में जीडी फिजिकल का आयोजन की तिथि आगे बढ़ाई गई है। हालांकि, सीआरपीएफ द्वारा इस संदर्भ में कोई भी आधिकारिक सूचना अभी तक जारी नहीं की गई है। विभिन्न पैरामिलिट्री फोर्सेस (BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR और SSF) में 50 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल/राइफलमैन की पदों पर कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती के दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST) का आयोजन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा 24 अप्रैल से 8 मई तक किया जाना है। सीआरपीएफ ने एसएससी जीडी पीईटी में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे जबकि सोमवार, 24 अप्रैल से पीईटी/पीएसटी का आयोजन होना है, कई उम्मीदवारों जीडी फिजिकल को स्थगित कर दिए जाने के ईमेल प्राप्त हो रहे हैं। ऐसे ये उम्मीदवार अब सोशल मीडिया के माध्यम से सवाल पूछ रहे हैं कि क्या जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल टेस्ट फिर से स्थगित हो गया है।

jagran

SSC GD PET 2023: 24 अप्रैल से जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल शुरू न होने का ईमेल

जिन उम्मीदवारों को जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल स्थगित होने के ईमेल प्राप्त हो रहे हैं, उनमें कथित तौर पर DG-CRPF से ईमेल की तरफ से 24 अप्रैल से फिजिकल शुरू न होने की बात कही जा रही है। साथ ही, इस ईमेल में नई फिजिकल डेट की सूचना जल्द जारी होने की जानकारी दी गई है।

SSC GD PET 2023: स्थगित होने की आधिकारिक सूचना का इंतजार

हालांकि, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा न तो आधिकारिक वेबसाइट, crpf.gov.in पर और न ही आधिकारिक भर्ती पोर्टल, rect.crpf.gov.in पीईटी/पीएसटी को 24 अप्रैल से आयोजित न किए जाने को लेकर कोई भी अधिसूचना जारी की गई है। ऐसे में उम्मीदवारों को फिलहाल आधिकारिक सूचना का इंतजार करना चाहिए और इन दोनो वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए।

बता दें कि इससे पहले भी एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल टेस्ट को स्थगित किया था। सीआरपीएफ द्वारा पीईटी पहले 15 अप्रैल से आयोजित किए जाने थे। हालांकि, बाद में जारी नये शेड्यूल के मुताबिक फिजिकल 24 अप्रैल से 8 मई तक आयोजित होना है।