नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SSC Phase X 2022: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सेलेक्शन पोस्ट फेज 10 परीक्षा का आयोजन सभी लेवल की निर्धारित कुल 1920 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु किया जाएगा। माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक व उच्चतर स्तर के उम्मीदवारों के लिए ये रिक्तियां इस बार 334 पदों के लिए घोषित की गई हैं। एसएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सेलेक्शन पोस्ट फेज 10 के लिए आवेदन की प्रक्रिया वीरवार, 12 मई से शुरू होगी और उम्मीदवार 13 जून 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। वहीं, परीक्षा का आयोजन अगस्त माह के दौरान किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
बता दें कि एसएससी द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम 2021-22 के अनुसार सेलेक्शन पोस्ट फेज 10 के लिए अधिसूचना मंगलवार, 10 मई को जारी होनी था और आवेदन 9 जून 2022 तक होने थे। हालांकि, आयोग ने फ्रेश नोटिस जारी करते हुए नई आवेदन तारीखों के साथ-साथ संभावित परीक्षा तिथि जारी कर दी है।