नई दिल्ली, । बुधवार की तेज गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज बेहतर कारोबार हो रहा है। घरेलू इक्विटी बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 397.14 अंक बढ़कर 61,464.38 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 119.65 अंक बढ़कर 18,318.75 अंक पर पहुंच गया।
सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच बाजार में उच्च कारोबार हो रहा है। वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख के बीच पिछले सत्र की गिरावट के बाद गुरुवार को शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक से, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख गेनर्स रहे। इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक पिछड़ने वालों में से थे।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया में सियोल, टोक्यो शंघाई और हांगकांग में इक्विटी बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के प्रकाश तापसे ने कहा कि चीन में बढ़ते COVID मामलों और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंकाओं पर बढ़ती अनिश्चितता के कारण पिछले कुछ सत्रों में देखी गई तेज इंट्रा-डे अस्थिरता से निवेशकों को सावधान रहने की जरूरत है।
बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 635.05 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 61,067.24 पर बंद हुआ। निफ्टी 186.20 अंक या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 18,199.10 पर बंद हुआ।
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत
विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने और घरेलू इक्विटी बाजारों में शुरुआती बढ़त से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ। विदेशी मुद्रा डीलरों के अनुसार, कच्चे तेल की मजबूत कीमतों और पूंजी बाजार से विदेशी मुद्रा की निकासी ने रुपये की बढ़त को सीमित कर दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया पिछले बंद भाव 82.84 के मुकाबले 82.78 पर खुला।
उधर छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत गिरकर 103.87 अंक पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 प्रतिशत बढ़कर 82.57 डॉलर प्रति बैरल हो गया।