News TOP STORIES नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Stock Market : शेयर बाजार लाल निशान पर कर रहा कारोबार सेंसेक्स 520 अंक गिरा


नई दिल्ली।  आज यानी 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लगातार पेश करने के क्रम में अपना 7वां बजट पेश कर चुकी हैं। शेयर बाजार की बात करें तो आज सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले। जैसा कि माना जा रहा था सरकार कैपिटल गेन टैक्स को लेकर एलान करती है तो बाजार में इसका सीधा असर देखने को मिलेगा। सरकार ने कैपिटल गेन टैक्स को बढ़ा दिया है, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा है।

23 Jul 20241:43:28 PM

Share Market Live Today: आभूषणों के शेयर में उछाल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोने और चांदी पर मूल सीमा शुल्क को घटाकर 6 प्रतिशत करने की घोषणा के बाद मंगलवार को सोने और आभूषण खुदरा विक्रेताओं के शेयरों में उछाल आया। बीएसई पर सेनको गोल्ड का शेयर 6.16 प्रतिशत बढ़कर 1,000.80 रुपये प्रति शेयर पर, राजेश एक्सपोर्ट्स 5.49 प्रतिशत बढ़कर 313.90 रुपये और पीसी ज्वैलर्स 5 प्रतिशत बढ़कर 74.16 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

23 Jul 20241:27:28 PM

पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में आई गिरावट

केंद्रीय बजट में पूंजीगत व्यय को 11.11 लाख करोड़ रुपये पर ही रखा गया है। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकार के इस फैसले के बाद पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में गिरावट आ गई है। टीटागढ़ वैगन्स के शेयर में 2.65% की गिरावट के बाद यह 1,579.85 रुपये पर आ गया है। रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर 5.17% की गिरावट के बाद 591.85 रुपये पर आ गया है।

23 Jul 20241:09:34 PM

F&O पर सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स में बढ़ोतरी 23 जुलाई से होगी लागू

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने F&O पर सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स में बढ़ोतरी का एलान किया है। F&O पर सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स 0.01% से बढ़ाकर 0.02% किया गया है। सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स में यह बढ़ोतरी 23 जुलाई से लागू होगी।

23 Jul 20241:06:18 PM

Stock Market Live Update: कैपिटल गेन टैक्स कितना बढ़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में साफ किया है कि लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स को अब 10% से 12.5% ​​कर दिया गया है। वहीं, शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स 15% से 20% बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा, कैपिटल गेन के लिए छूट की सीमा को 1.25 लाख रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की जाएगी।

23 Jul 202412:55:01 PM

Share Market Update: कैपिटल गेन टैक्स पर हुए एलान के बाद शेयर बाजार का हाल

कैपिटल गेन टैक्स पर हुए एलान के बाद दोपहर 12 बजकर 51 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 631.61 अंक या 0.78 % गिरने के बाद 79,870.47 स्तर पर आ गया है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 151.95 अंक या 0.62% की गिरावट के बाद 24,357.30 स्तर पर है।

23 Jul 202412:37:43 PM

Stock Market Update: कैपिटल गेन टैक्स को लेकर हुआ एलान, निवेशकों को झटका

जैसा कि पहले से माना जा रहा था सरकार कैपिटल गेन टैक्स को लेकर एलान कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निवेशकों को झटका दिया है। कैपिटल गेन टैक्‍स के तहत लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन को बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है। इसी के साथ शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है।

23 Jul 202412:28:36 PM

Stock Market Live Update: बजट भाषण के दौरान धड़ाम हुआ शेयर बाजार

बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का सेंसेक्स 12 बजकर 25 मिनट पर 893.66 अंक या 1.11% की गिरने के बाद 79,608.42 स्तर पर आ गया है।

23 Jul 202412:10:26 PM

Share Market Today: झींगा पालन के लिए फाइनेंशिंग और मार्केटिंग को बढ़ावा; इन शेयरों में आया उछाल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के जरिए झींगा पालन (shrimp farming) के लिए फाइनेंशिंग और मार्केटिंग को बढ़ावा देगी। इस एलान के साथ ही एपेक्स फ्रोजन फूड्स, अवंती फीड्स, वाटरबेस के शेयरों में 8% तक का उछाल आ गया है।

23 Jul 202411:59:21 AM

Share Market Live Today: एनर्जी और सोलर स्टॉक आज स्पॉटलाइट में

लोकसभा में बजट भाषण के दौरान एनर्जी और सोलर स्टॉक आज स्पॉटलाइट में हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 3.01 प्रतिशत की तेजी के बाद 1,766.95 रुपये पर आ गया है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स का शेयर 7.51 प्रतिशत की तेजी के बाद 515.85 रुपये पर है।

23 Jul 202411:52:35 AM

stock market today: रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट को 26,000 करोड़ रुपये का बढ़ावाः इंफ्रा स्टॉक फोकस में

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट को 26,000 करोड़ रुपये का बढ़ावा दिए जाने का एलान किया है। इसी के साथ इंफ्रा स्टॉक फोकस में आ गए हैं। लार्सन एंड टूब्रो का शेयर 0.54 प्रतिशत की तेजी के बाद 3,671.85 रुपये पर आ गया है। आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 1.09% की तेजी के बाद 68.55 रुपये पर है।

23 Jul 202411:40:30 AM

Share Market Live Today: FMCG शेयरों में तेजी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2024 में रोजगार योजनाओं की घोषणा के बाद FMCG शेयरों में तेजी देखने को मिली है। ऐसा इसलिए क्योंकि हायर इनकम से कंज्यूमर स्टैपल प्रोडक्ट की मांग बढ़ेगी।

23 Jul 202411:29:15 AM

Stock Market Update Today: बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स में गिरावट

बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के माहौल में है। सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 53.02 अंक या 0.07 % गिरने के बाद 80,449.06 स्तर पर है।

23 Jul 202411:12:26 AM

Stock Market Update Today: बजट भाषण शुरू होते ही चढ़ने लगा बाजार

बजट भाषण शुरू हो चुका है। इसी के साथ 11 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 151.70 अंक या 0.19% की तेजी के साथ 80,653.78 स्तर पर है । वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 38.45 अंक या 0.16% की तेजी के बाद 24,547.70 स्तर पर है।

23 Jul 202410:51:37 AM

Stock Market Today: LTCGs Tax पर रहेगी मार्केट पार्टिसिपेंट की नजर

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ” मार्केट पार्टिसिपेंट आज एलटीसीजी कर (LTCGs tax) में किसी भी बदलाव पर बारीकी से नजर रखेंगे। अगर एलटीसीजी कर में कोई बदलाव नहीं होता है तो यह बाजार के लिए बड़ी राहत होगी और बाजार इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे सकता है”।

23 Jul 202410:33:16 AM

Stock Market Live Update: एनर्जी स्टॉक रहेंगे आज फोकस में

अडानी पावर, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एनटीपीसी और टाटा पावर के शेयरों में 2024 में 200% से ज्यादा की वृद्धि हुई है। एनएचपीसी और एसजेवीएन में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। सुजलॉन एनर्जी इस साल 20% और पिछले साल की तुलना में लगभग 180% बढ़ा है।

23 Jul 202410:18:51 AM

Stock Market Live Updates: हरे निशान पर खुल कर लाल हुआ बाजार

सेसेंक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर खुलने के बाद सुबह 10 बजकर 16 मिनट के आसपास लाल निशान पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स 180.85 अंक या 0.22 % गिरकर 80,321.23 स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 71.55 अंक या 0.29% गिरकर 24,437.70 स्तर पर आ गया है।

23 Jul 202410:07:07 AM

Share Market Today: रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे बढ़ा

बजट पेश होने से पहले मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे बढ़कर 83.62 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.64 पर खुली और 83.62 के शुरुआती उच्च स्तर को छू गई, जो पिछले बंद से 4 पैसे की बढ़त दर्ज करता है।

23 Jul 202410:03:26 AM

Share Market Budget 2024 Live: बजट 2024 में किन कंपनियों के शेयर पर रहेगा फोकस

बजट 2024 में रेलवे, डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों का फोकस रहेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इनसे जुड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। पिछले कुछ समय में सोलर स्टॉक ने भी दमदार रिटर्न दिया है। इस सेक्टर के शेयरों पर भी नजर रहेगी।

23 Jul 20249:59:53 AM

Share Market Budget 2024 LIVE: सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

बीएसई सेंसेक्स पर 30 में से लगभग आधे शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी और मारुति सुजुकी इंडिया, सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि एचसीएलटेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

23 Jul 20249:28:09 AM

Share Market Today: बजट के दिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर ओपन

सेंसेक्स 193.35 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 80,695.43 पर खुला है। निफ्टी 53.40 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 24,562.70 पर रहा। करीब 1615 शेयरों में तेजी, 733 शेयरों में गिरावट और 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

23 Jul 20249:21:30 AM

Share Market Live Today: बजट के दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

बजट के दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी 24,550 से ऊपर पहुंच गया।

23 Jul 20249:10:16 AM

Stock Market Live Updates: बीते दिन कैसा रहा था शेयर बाजार

सोमवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे माहौल के बीच कारोबार कर रहा था। बीएसई सेंसेक्स 102.57 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 80,502.08 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 21.65 अंक या 0.09 फीसदी लुढ़क कर 24,509.25 अंक पर आ गया था।

23 Jul 20248:56:05 AM

Share Market LIVE: आर्थिक सर्वेक्षण 2024 में रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स का हुआ था जिक्र

बीते दिन आर्थिक सर्वेक्षण 2024 में कहा गया कि रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। शेयर बाजार में सट्टेबाजी की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिससे लोगों को भारी नुकसान हो रहा है।

23 Jul 20248:53:51 AM

Share Market LIVE: रिटेल इनवेस्टर्स के नुकसान को ध्यान में रखते हुए हो सकता है फैसला

आज सरकार रिटेल इनवेस्टर्स और F&O ट्रेडर्स के नुकसान को ध्यान में रखते हुए कैपिटल गेन टैक्स में बढ़ोतरी करती है तो शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिलेगी।

23 Jul 20248:50:05 AM

Share Market Live Update: बजट के दिन उठेगा या गिरेगा शेयर बाजार

बजट भाषण में सरकार कैपिटल गेन टैक्स को लेकर एलान करती है तो बाजार उठ या गिर सकता है। बीते दिन शेयर बाजार सीमित दायरे में पहुंच लाल निशान पर बंद हुआ था।