Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Stock Market : सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी


नई दिल्ली, । सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) में उत्साह का माहौल है। सोमवार को पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी देखी गई। सोमवार को बाजार खुलते ही बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 453 अंक चढ़कर 54214 के पार चला गया। वहीं नेशनक स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) में 130 अंकों का उछाल आया और यह 16180 पर पहुंच गया। आईटी शेयरों में उछाल और वैश्विक इक्विटी बाजारों में तेज कारोबार से भारतीय बाजार में लिवाली देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेसेंक्स 344 अंक या 0.65 प्रतिशत चढ़कर 53,760 पर बंद हुआ था वहीं, एनएसई निफ्टी 110 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 16,049 पर बंद हुआ था।

आज के कारोबार में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और जिंदल स्टील के शेयरों पर सबकी नजरें बनी हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज और वेदांता के शेयर भी निवेशकों की पसंद बने हुए हैं। एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.7% बढ़कर 3,251.54 पर पहुंच गया। वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.4 फीसद उछलकर 2,363 पर पहुंच गया। एसजीएक्स निफ्टी सहित एशियाई सूचकांकों में शुरुआती उछाल से संकेत मिलता है कि वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच बाजार में इस सप्ताह तेजी का माहौल कायम रहेगा। शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में आई तेजी के बाद घरेलू बेंचमार्क इस सप्ताह मजबूत शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। पिछले हफ्ते कारोबारी सत्र के अंत में एचडीएफसी बैंक की कमाई के आंकड़ों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें 97 डॉलर प्रति बैरल तक गिरना बाजार के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है।