- मुंबई। टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस और बेहतरीन भरतनाट्यम डांसर सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) बीते दिन से जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से गुहार लगाती नजर आईं। वहीं, अब इस मामले पर CISF समेत केंद्र मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुधा से माफी मांगी है।
एक न्यूज एंजेसी के हवाले से सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘सुधा जी, मुझे जानकर दुख हो रहा है और मैं इसके लिए आपसे माफी मागता हूं। यह काफी दुखद है। किसी को भी इससे नहीं गुजरना है। मैं पर्सनली इस मुद्दे को देखूंगा और अच्छे के लिए अपनी ओर से इसमें सुधार करने की पूरी कोशिश करूंगा।’ इसके साथ ही CISF को भी एक्ट्रेस से माफी मांगते देखा गया है।
वहीं, सीआईएसएफ ने ट्वीट कर लिखा,’सुधा चंद्रन को हमारी वजह से जो असुविधा हुई उसके लिए हम माफी मांगते हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक, सिक्योरिटी चेक के दौरान प्रोस्थेटिक्स को निकालना होता है, वह भी केवल विशेष परिस्थितियों में। हर स्थिति में नहीं।’ सीआईएसएफ ने एक और ट्वीट कर लिखा,’हम देखेंगे कि सीआईएसएफ की महिला ने सुधा चंद्रन से प्रोस्थेटिक्स को निकालने के लिए आखिर क्यों कहा? हम सुधा चंद्रन से वादा करते हैं कि महिला को दोबारा भी प्रोटोकॉल्स बताकर सचेत किया जाएगा, जिससे आगे उन्हें ट्रैवल करने में दिक्कत न हो।’