Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Sukesh Chandrashekhar : पुलिस वाले हर माह डेढ़ करोड़ लेकर मनी लांड्रिंग व ठगी के आरोपित को जेल में उपलब्ध कराते थे सुविधाएं


नई दिल्ली । 200 करोड़ से अधिक की ठगी, मनी लांड्रिंग व अन्य मामलों के आरोपित सुकेश चंद्रशेखर के पिछले साल रोहिणी जेल में बंद रहने के दौरान उसे जेल में अवैध रूप से सुविधाएं मुहैया कराने के एवज में करोड़ों रुपये रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने रोहिणी जेल के 82 अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हर माह डेढ़ करोड़ लेते थे रिश्वत

सुकेश से जेल कर्मी हर माह डेढ़ करोड़ रुपये रिश्वत लेते थे। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम, आपराधिक साजिश रचने व मकोका कानून समेत 18 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। विगत 16 जून को यह मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ सुबूत जुटाने व जेल अधीक्षक से मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। अब जल्द इनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

दिल्ली के जेलों में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

राजधानी के किसी जेल के इतनी बड़ी संख्या में भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले ने राजधानी के जेल में सुरक्षा व्यवस्था और कामकाज के तरीकों की पोल खोलकर रख दी है। भ्रष्टाचार का मामला सामने आने पर कुछ महीने पहले दिल्ली पुलिस ने जब रोहिणी जेल के इन कर्मियों से पूछताछ शुरू की थी, तब मुकदमे की भनक लगने पर जेल कर्मियों ने दबाव बनाने के लिए तिहाड़ जेल के बाहर धरना प्रदर्शन किया था।