- मुंबई। कोरोना केस के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का घर सील कर दिया गया है। दरअसल, मुंबई के अल्टामाउंट रोड स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट में कई लोग कोविड पॉजिटिव (Covid 19) पाए गए थे। जिसके बाद बीएमसी ने अपार्टमेंट सील कर अपनी कार्रवाई की है। खुशी की बात ये है कि एक्टर और उनके घरवाले बिल्कुल सुरक्षित हैं।
पृथ्वी अपार्टमेंट में 30 माले और 120 फ्लैट्स हैं। वहीं, इसमें कई लोगों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी बीएमसी असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड़ ने दी है। एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक,’बीएमसी ने साउथ मुंबई में अल्टामाउंट रोड पर स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट बिल्डिंग को सील कर दिया है जहां कुछ लोग COVID 19 पॉजिटिव मिले हैं। इसी बिल्डिंग में सुनील शेट्टी भी रहते हैं। हालांकि, इस दौरान सुनील शेट्टी और उनके परिवार के मुंबई से बाहर होने की पुष्टि की गई हैं।’