- Supertech के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। NCLT ने कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया है। कंपनी यूनियन बैंक का कर्जा नहीं लौटा पा रही थी। इस कारण उसे दिवालिया घोषित करते हुए नया IRP नियुक्त किया गया है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की दिल्ली बेंच ने बकाया भुगतान न करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दायर एक याचिका को स्वीकार करने के बाद रियल्टी डेवलपर सुपरटेक (Supertech) को दिवालिया घोषित कर दिया गया है। NCLT ने हितेश गोयल को दिवाला समाधान पेशेवर (IRP) के रूप में नियुक्त किया है। इस कंपनी की एनसीआर में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं।