- दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले घर में आत्महत्या कर ली थी. वहीं अब सुशांत की बड़ी बहन प्रियंका ने वीकिपीडिया के लिए अपना गुस्सा जाहिए किया है
पिछले साल बॉलीवुड के लिए बहुत ही बुरा साबित हुआ है. साल 2020 में कई बेहतरीन एक्टर्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. जिनमें से एक सुशांत सिंह राजपूत थे. उनकी मौत ने पूरे दुनिया को हैरान कर दिया था. वहीं अब सुशांत की बहन प्रियंका पर ने विकिपीडिया के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल सुशांत के विकिपीडिया पेज पर उनकी मौत का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या बताया जा रहा है. जो उनके परिवार को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
विकिपीडिया की इस बात पर आया सुशांत की बहन को गुस्सा
प्रियंका ने इसको लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए विकिपीडिया के फाउंडर जिमी वेल्स और को-फाउंडर लैरी सेंगर से अपील की है. उन्होंने अपनी अपील में सुशांत की मौत की वजह को बदले जाने की बात कही है. प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और उन्होंने ये अपील भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
विकिपीडिया पर सुशांत की मौत की वजह बदली जाए – प्रियंका
प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लैरी सेंगर को टैग किया औऱ लिखा कि, मैं सुशांत की बहन हूं. लैरी सेंगर तटस्थता के साथ एक विश्वसनीय आवाज बनने के लिए मैं आपका धन्यवाद करती हूं. आज की दुनिया में जानकारी ही बहुत ताकत है. ऐसे में तथ्यों पर टिके रहना ही उचित है और यही सबसे अच्छी बात है जो हम कर सकते हैं. #JusticeforSushant’ .