Latest News खेल

T20 World Cup : आयरलैंड और नामिबिया के बीच करो या मरो का मुकाबला,


  1. शारजाह, । नामिबिया और आयरलैंड टी-20 विश्व कप ग्रुप-ए के आखिरी लीग मैच में शुक्रवार को एक-दूसरे के आमने सामने होंगे तो उनके लिए यह सुपर-12 की दौड़ के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। दोनों टीमें श्रीलंका से हार चुकी हैं जबकि नीदरलैंड्स को हराया है। दोनों के दो-दो अंक हैं। श्रीलंका सुपर-12 में पहुंच चुका है और नीदरलैंड्स दौड़ से बाहर हो चुका है। अब इस मैच के विजेता से अगले दौर में जाने वाली ग्रुप-ए की दूसरी टीम का निर्धारण होगा।

आयरलैंड को बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिन्होंने पहले मैच में डच टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के अलावा श्रीलंका के सामने उसका कोई बल्लेबाज नहीं चल सका और टीम 70 रन से हार गई। तेंज गेंदबाज कुर्टिस कैंफर (04 विकेट), जोशुआ लिटिल (05 विकेट) और मार्क एडेर (05 विकेट) ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और इनसे एक बार फिर इस प्रदर्शन के दोहराव की उम्मीद होगी।

दूसरी ओर, नीदरलैंड्स के खिलाफ विश्व कप में पहली जीत दर्ज करके नामिबिया के हौसले बुलंद होंगे। पहले मैच में 96 रन पर आउट होने वाले नामिबिया के बल्लेबाजों ने 165 रन का लक्ष्य एक ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया। अनुभवी आलराउंडर डेविड वीसे ने शानदार प्रदर्शन किया जो उसे दोहराना चाहेंगे।