- टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाकर परेशानी में फंस चुकी है. वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट, जबकि साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. ग्रुप-1 की अंकतालिका पर नजर डालें, तो यह टीम -2.550 नेट रनरेट के साथ सबसे निचले (छठे) पायदान पर है. वेस्टइंडीज ने ऑलराउंडर फैबियन एलन (Fabian Allen) के स्थान पर अकील हुसैन (Akeal Hosein) को टीम में शामिल किया था, जिसके कुछ घंटे बाद टीम को एक और बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा है. वेस्टइंडीज ने चोटिल ओबेड मैक्कॉय (Obed McCoy) के स्थान पर पूर्व कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) को टीम में जोड़ा है.
टी20 फॉर्मेट में कैसा रहा जेसन होल्डर का प्रदर्शन: जेसन होल्डर के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने 27 टी20 मैचों में 22 शिकार किए हैं, जबकि बल्ले से वह 12 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 201 रन बना चुके हैं.
ICC T20 World Cup, West Indies Squad: क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुईस, लिंडन सिमंस, किरोन पोलार्ड (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे रसेल, निकलस पूरन, आंद्रे फ्लेचर, अकील हुसैन, जेसन होल्डर, रवि रामपॉल, ओशाने थॉमस, हेडन वॉल्श.