Latest News खेल

T20 World Cup 2024 के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ का क्‍या होगा? जय शाह ने दिया जवाब –


 नई दिल्‍ली। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ को अगर अपना कार्यकाल खत्‍म करने के बाद कोच पद पर बने रहना है तो उन्‍हें फिर से आवेदन करना पड़ेगा। शाह ने स्‍पष्‍ट किया कि नए कोच की नियुक्ति तीन साल के कार्यकाल के लिए होगी।

 

द्रविड़ का वास्तिवक रूप से अनुबंध दो साल का था। पिछले साल नवंबर में 50 ओवर वर्ल्‍ड कप के बाद द्रविड़ और सपोर्ट स्‍टाफ का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल में प्रवेश किया था। शाह ने गुरुवार को बीसीसीआई ऑफिस में प्रेस से बातचीत के दौरान कहा, ”हम अगले कुछ दिनों में नियुक्ति करेंगे। राहुल द्रविड़ का कार्याकाल समाप्‍त होने को आया है।”

सीएसी का होगा अंतिम फैसला

शाह ने आगे कहा, ”अगर द्रविड को भारतीय टीम की कोचिंग जारी रखना है तो दोबारा आवेदन कर सकते हैं। हम लंबे कार्यकाल के लिए कोच की तलाश में हैं, करीब तीन साल।” बीसीसीआई सचिव ने कहा कि विभिन्‍न प्रारूपों के लिए विभिन्‍न कोच की नियुक्ति कोई मिसाल नहीं है, लेकिन क्रिकेट सलाहकार समिति का फैसला अंतिम होगा। पता हो कि सीएसी में जतिन परांजपे, अशोक मल्‍होत्रा और सुलक्षणा नाईक हैं।

जय शाह ने कहा, ”भारतीय क्रिकेट में विभिन्‍न प्रारूप के लिए विभिन्‍न कोच की नियुक्ति की कोई मिसाल नहीं है। हमारे पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो सभी प्रारूप खेलते हैं। कई ऐसे खिलाड़ी हैं- ऋषभ पंत, विराट कोहली और रोहित शर्मा, जो सभी प्रारूपों में हिस्‍सा लेते हैं। आखिरकार यह सीएसी का फैसला है। जो भी तय करेंगे, मैं उस पर अमल करूंगा।”

विदेशी कोच की नियुक्ति संभव

जय शाह ने कहा कि सीएसी की सिफारिश पर विदेशी कोच को भी नियुक्‍त किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा, ”अगर सीएसी ने विदेशी कोच चुना तो मैं हस्‍तक्षेप नहीं करूंगा।” बीसीसीआई सचिव ने जानकारी दी कि एक राष्‍ट्रीय चयनकर्ता पद की भरपाई जल्‍द ही की जाएगी।

शाह ने कहा, ”चयनकर्ता पद के लिए कई इंटरव्‍यू हो चुके हैं। हम जल्‍द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं।” आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले की भूमिका इस साल के अंत में समाप्‍त होगी, लेकिन शाह की इसमें कोई दिलचस्‍पी नहीं है। उन्‍होंने कहा, ”मुझे यही बीसीसीआई में रहने दीजिए। संदेह होने दीजिए। मगर मुझे बीसीसीआई में रहने दीजिए। क्‍या मैं अच्‍छा काम नहीं रहा हूं?”