Latest News खेल

T20 World Cup : ओमान की पहले ही मैच में जबरदस्त जीत,


  • करीब साढ़े पांच साल के इंतजार के बाद आईसीसी टी20 विश्व कप का रोमांच एक बार फिर शुरू हो गया है. ओमान और यूएई में रविवार 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप 2021 आरंभ हुआ और पहले ही मैच में मेजबान ओमान ने धमाकेदार जीत दर्ज कर अपने अभियान का शानदार आगाज किया. राउंड के पहले मैच में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. पापुनआ न्यू गिनी ने ओमान को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे ओमान ने 14वें ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया. ओमान की जीत में कप्तान जीशान मकसूद की बेहतरीन गेंदबाजी और फिर दोनों ओपनरों, जतिंदर सिंह और आकिब इलयास, के ताबड़तोड़ अर्धशतकों का योगदान रहा. इस जीत से ओमान को 2 अहम पॉइंट्स मिल गए हैं.