News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Telangana में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व राज्यसभा सदस्य आनंद भास्कर रापोलू ने दिया पार्टी से इस्तीफा


हैदराबाद, । तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा धटका लगा है। तेलंगाना के भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आनंद भास्कर रापोलू (Anand Bhaskar Rapolu) ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व राज्यसभा सांसद आनंद भास्कर रापोलू ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम लिखे एक पत्र के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने पार्टी पर भी सवाल खड़े किए हैं।

आनंद भास्कर रापोलू ने दिया भाजपा से इस्तीफा

पूर्व राज्यसभा सांसद आनंद भास्कर रापोलू (Anand Bhaskar Rapolu) ने पत्र में लिखा है कि पिछले 4 वर्षों से मुझे राष्ट्रीय भूमिका में नजरअंदाज़ और अपमानित किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे कम आंका और बाहर रखा गया। जिस वजह से मैंने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

jagran

तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं आनंद भास्कर

बता दें कि पूर्व राज्यसभा सदस्य आनंद भास्कर रापोलू ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। जिसके बाद उनके भारत राष्ट्र समिति (BRS) में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी। इसी के चलते आज उन्होंने पार्टी की सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया।

कौन हैं आनंद भास्कर रापोलू

उल्लेखनीय है कि आनंद भास्कर रापोलू साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी में करीब 25 साल तक रहे। आनंद भास्कर ने कांग्रेस से नाराजगी के बाद इस्तीफा दिया था और उन्होंने बाद में भाजपा का दामन थामा था। जेपी नड्डा की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली थी।