- नई दिल्ली: दिल्ली में जीवन रक्षक ऑक्सीजन (Life Saving Oxygen) की किल्लत के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) थाइलैंड (Thailand) से 18 क्रायोजेनिक टैंकर और फ्रांस (France) से तुरंत उपयोग में लाए जाने वाले 21 ऑक्सीजन संयंत्र का आयात करेगी.
ऑक्सीजन किल्लत की भरपाई हुई: CM
दिल्ली के सीएम ने कहा कि बीते सप्ताह हुई ऑक्सीजन की किल्लत की भरपाई कर ली गई है और बीते दो दिन में हालात में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि टैंकरों की कमी के चलते दिल्ली सरकार केंद्र द्वारा तय ऑक्सीजन के कोटे की ढुलाई में मुश्किलों से भी जूझ रही थी.
वहीं इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार एक महीने में विभिन्न अस्पतालों में 44 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी, जिनमें से 21 संयंत्र फ्रांस के आयात किये जाएंगे. उनके अनुसार केन्द्र सरकार 30 अप्रैल तक आठ ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगी.
केंद्र सरकार का आभार
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रदेश को पांच ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने केन्द्र सरकार से बैंकाक से ऑक्सीजन टैंकर लाने के लिये वायुसेना के विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. बुधवार के टैंकर दिल्ली आने शुरू हो जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी उनके साथ बातचीत चल रही है और अबतक उनकी सकारात्मक प्रतिक्रिया रही है.’
हर दिशा में काम कर रही सरकार: केजरीवाल
राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन संकट के समाधान में अन्य राज्यों तथा देश के शीर्ष उद्योगपतियों से मदद की गुहार लगा चुके केजरीवाल ने कहा, ‘हमें उनमें से कई से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. उनमें से ज्यादातर ने शर्त रख दी कि वे चाहते हैं कि उनके नाम उजागर नही किये जायें. यह उनके बड़प्पन की मिसाल है और मैं उन सभी सरकारों, उद्योगपतियों एवं संगठनों के प्रति दिल से आभार प्रकट करना चाहता हूं जो इस मुश्किल दौर में हमारी मदद कर रहे हैं.’