Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन

The Kashmir Files Box Office: दूसरे हफ्ते में ‘द कश्मीर फाइल्स’ का बेहतर प्रदर्शन,


नई दिल्ली, । विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्मों में शामिल हो चुकी है। द कश्मीर फाइल्स उन चंद फिल्मों में शामिल है, जिनके कलेक्शंस का ग्राफ दूसरे हफ्ते में बेहतर रहा है। आम तौर पर यह ट्रेंड बहुत कम देखने को मिलता है। हालांकि, गुरुवार को फिल्म के कलेक्शंस में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है। ओपनिंग वीकेंड के बाद पहले बार फिल्म के कलेक्शंस इतने नीचे गये हैं। अब तीसरे हफ्ते में फिल्म का मुकाबला एसएस राजामौली की RRR से है, जो इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। साथ ही एक मेगा स्टार और मेगा बजट फिल्म है।

गुरुवार को 7.20 करोड़ के साथ द कश्मीर फाइल्स ने सिनेमाघरों में दो हफ्तों का सफर पूरा कर लिया और फिल्म का 14 दिनों का नेट कलेक्शन अब 207.33 करोड़ हो चुका है। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को फिल्म के नेट कलेक्शंस में लगभग 30 फीसदी की गिरावट आयी है। ओपनिंग वीकेंड के बाद यह पहली बार है, जब फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई की है।