- Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक्स के तीसरे दिन भी भारतीय एथलीटों से मेडल की उम्मीद है. सुबह 5.30 बजे से महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर पदक जीतने के लिए उतरेंगी. अब तक वर्ल्ड कप शूटिंग में 9 बार गोल्ड मेडल जीतने वाली मनु भाकर कॉमनवेल्थ खेलों के साथ-साथ यूथ ओलंपिक्स में भी गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं.
इसी इवेंट में यशस्विनी सिंह देसवाल भी उतरेंगी, जिनके नाम वर्ल्ड कप में अब तक 2 गोल्ड मेडल हैं. रविवार सुबह पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफेल में दिव्यांश पंवार और दीपक कुमार पदक जीतने के लिए उतरेंगे.
दिव्यांश 18 साल के हैं और देश के सबसे युवा एथलिट हैं. रविवार सुबह महिलाओं के बॉक्सिंग की फ्लाई वेट इवेंट के पहले राउंड में मैरी कॉम उतरेंगी और ग्रुप लीग के पहले मुकाबले में खेलने के लिए कोर्ट पर पीवी सिंधू भी होंगी.
हॉकी के ग्रुप लीग मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 गोल से मात देने के बाद रविवार को भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर होंगे. भारतीय महिला और पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ियों को रविवार को दूसरे दौर के मुकाबलों में खेलना होगा. महिलाओं के टेनिस में फर्स्ट राउंड के मुकाबले में खेलने के लिए कोर्ट पर होंगी सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना. वहीं जिमनास्टिक्स में प्रणति नायक और स्विमिंग में सज्जन प्रकाश और श्रीहरि नटराज एक्शन में दिखेंगे.
25 जुलाई का शेड्यूल
बैडमिंटन:
सुबह 7:10 बजे- महिला एकल ग्रुप मैच में पीवी सिंधु बनाम केसेनिया पोलिकारपोवा (इस्राइल)
मुक्केबाजी:
दोपहर 01:30 बजे: 51 किग्रा के शुरुआती राउंड 32 मुकाबले में एम सी मैरीकॉम बनाम हर्नांडिज गार्सिया (डोमिनिका गणराज्य)
दोपहर 03:06 बजे: 63 किग्रा के शुरुआती राउंड 32 मुकाबले में मनीष कौशिक बनाम ल्यूक मैकोरमैक (ब्रिटेन)
हॉकी:
दोपहर 03:00 बजे- पुरुषों के पूल ए मैच में भारत बनाम आस्ट्रेलिया
सेलिंग:
सुबह 08:35 बजे- महिला वन पर्सन डिंघी, लेजर रेडियल (पहली रेस, दूसरी रेस) नेत्रा कुमानन
सुबह 11:05 बजे- पुरूषों की वन पर्सन डिंघी, लेजर (पहली रेस, दूसरी रेस) भारत के विष्णु सरवन
नौकायन:
सुबह 6 बजकर 40 मिनट- लाइटवेट पुरूष डबल स्कल्स रेपेशाज (भारत)
निशानेबाजी:
सुबह 05:30 बजे- महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में यशस्विनी सिंह देसवाल और मनु भाकर
सुबह 06:30 बजे: स्कीट पुरूष क्वालीफिकेशन- पहला दिन (मैराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा)
सुबह 09:30 बजे: पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार.
टेबल टेनिस:
सुबह 10:30 बजे- पुरुष एकल दूसरा दौर: जी साथियान बनाम लाम सियु हांग (हांगकांग)
दोपहर 12:00 बजे: महिला एकल दूसरा दौर: मनिका बत्रा बनाम मारग्रेटा पेसोत्सका (यूक्रेन)
टेनिस:
सुबह 7:30 बजे से शुरू महिला युगल के पहले दौर के मैच में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना बनाम लिडमयला और नादिया किचनोक (यूक्रेन)
तैराकी:
दोपहर तीन बजकर 32 मिनट- महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक, पहली हीट- माना पटेल
दोपहर चार बजकर 26 मिनट- पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक: तीसरी हीट- श्रीहरि नटराज