Latest News खेल

Tokyo Olympics: सचिन तेंदुलकर ने भारतीय एथलीट्स के लिए दिया खास संदेश,


  • नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीट्स के लिए खास संदेश दिया है. इसका एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इसके कैप्शन में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने लिखा कि दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर रहे हैं.

तेंदुलकर ने अपने इस वीडियो में में कहा कि हमारे एथलीट्स ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया है और वो टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इससे पहले भी बीसीसीआई ने एक और वीडियो साझा किया था. इसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने टोक्यो में दावेदारी पेश करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी थीं.