Latest News खेल

Tokyo Olympics 2020: रेसलर Ravi Kumar Dahiya फाइनल में पहुंचे, भारत का चौथा मेडल पक्का


  1.  टोक्यो ओलंपिक में 4 अगस्त को भारत का चौथा पदक पक्का हो चुका है. रेसलर रवि कुमार सेमीफाइनल मैच में रवि ने कजाकिस्तान के नूरइस्लाम सानायेव (Nurislam Sanayev) को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ रवि ने देश के लिए मेडल पक्का कर लिया है. अब उनकी निगाहें गोल्ड पर हैं. बता दें कि आज सबसे बड़ा मुकाबला भारतीय महिला हॉकी टीम का अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल मैच है, जो भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 3 बजे खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले भारत ने आज इन खेलों में अपने 13वें दिन की अपनी शुरुआत देश के दिग्गज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने की जैवलिन स्पर्धा से की.

नीरज ने दिन की शुरुआत शानदार की, जिन्होंने अपने पहले ही थ्रो में क्वॉलीफिकेशन मार्क 83.50 मार्क को पार कर लिया. उन्होंने अपना यह थ्रो 86.65 मीटर पर फेंका, जो क्वॉलीफिकेशन ग्रुप A,में सबसे लंबा मार्क रहा. इसके अलावा कुश्ती में भी दीपक पूनिया और रवि कुमार अपने-अपने भार वर्ग में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं.

देश को अपनी युवा महिला बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) से सेमीफाइनल मैच से भी बहुत उम्मीदें थीं. लेकिन तुर्की की नंबर 1 बॉक्सर बुसेनाज सुरमेनेली की खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना होगा. लवलीना ओलंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वालीं तीसरी बॉक्सर बनी हैं.