Latest News खेल

Tokyo Olympics 2020 : सेलर विष्णु सरवनन का वर्ल्ड क्लास अभ्यास,


  1. टोक्यो ओलिंपिक-2020 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था जापान की राजधानी पहुंच चुका है और प्रोटोकॉल्स से निपटने के बाद इन लोगों को खेल गांव में जगह भी मिल गई है. अब खिलाड़ी अपने मिशन को पूरा करने में लग गए हैं और जमकर अभ्यास कर रहे हैं ताकि देश के लिए खेलों के महाकुंभ में पदक जीत सकेंभारत के सेलर भी टोक्यो पुहंच चुके हैं. इन्हीं में से एक विष्णु सरवनन ने रविवार को जमकर अभ्यास किया. वह विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहे हैं और अच्छे परिणाम हासिल करने की कोशिश में हैं. विष्णु पुरुष लेजर क्लास में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. ऐतिहासिक रूप से पहली बार चार भारतीय सेलर – सरवनन (लेजर स्टैंडर्ड), नेत्रा कुमानन (लेजर रेडियल) और विष्णु गणपति और वरूण ठक्कर (49ईआर) ओलिंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे हैं. (Pic Credit SAI)भारतीय खेल प्राधिकरण ने विष्णु की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “भारतीय सेलर विष्णु के ट्रेनिंग करते हुए शानदार पलों को देखिए. विष्णु विश्व के शीर्ष सेलर्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.”भारतीय तीरंदाजों ने भी तैयारी का मौका नहीं छोड़ा और समय मिलते ही रेंज पर पर उतर गए. भारत को दो पुरुष निशानेबाज प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय ने टोक्यो में अभ्यास किया. 
इन दोनों के अलावा भारत की तीरंदाजी की मिश्रित टीम दीपिका कुमारी और अतनु दास ने भी रेंज पर पसीना बहाया. इस इवेंट में भारत को इन दोनों से पदक की काफी उम्मीदें हैं और इन दोनों का हाल ही में प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. यह दोनों पति-पत्नी हैं. दीपिका कुमारा टोक्यो में भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में विश्व कप में तीन पदक जीत इन उम्मीदों को और पुख्ता कर दिया है. यह दीपिका का तीसरा ओलिंपिक है. इससे पहले वे लंदन ओलिंपिक-2012 और रियो ओलिंपिक-2016 में हिस्सा ले चुकी हैं. (Pic Credit World Archery)