- टोक्यो ओलंपिक में 29 जुलाई को स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट (Mia Blichfeldt) के खिलाफ राउंड ऑफ 16 मुकाबला 21-15, 21-13 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. 12वें नंबर की खिलाड़ी ब्लिचफेल्ट के खिलाफ सिंधु की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है. भारतीय खिलाड़ी को मिया के खिलाफ एकमात्र हार का सामना इसी साल थाईलैंड ओपन में करना पड़ा था. वहीं भारत की पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ पूल ए मैच 3-1 से अपने नाम किया. इसी के साथ भारतीय टीम पूल में दूसरे स्थान पर रही. बात अगर तीरंदाजी की करें, तो पुरुष वर्ग (1/16 Eliminations) में अतनु दास ने साउथ कोरिया के दिग्गज खिलाड़ी ओह जिन-हयेक (Oh Jin-Hyek) को शूटऑफ में शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.
29 जुलाई को भारतीय खिलाड़ी इन ईवेंट्स में दावा पेश करेंगे (Tokyo Olympics 2020 Day 7 Schedule):
तीरंदाजी: अतनु दास vs देंग यू चेंग (चीनी ताइपे), पुरुष एकल, अंतिम 32 एलिमिनेशन मैच, सुबह 7.30 बजे
बैडमिंटन: पीवी सिंधु vs मिया ब्लिचफेल्ट (डेनमार्क) , महिला एकल अंतिम 16 , सुबह 6.15 बजे
बॉक्सिंग:
सतीश कुमार vs रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरुष प्लस 91 किलो अंतिम 16, सुबह 8.15 बजे
एमसी मैरीकॉम vs इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम 16, दोपहर 3.35 बजे
घुड़सवारी: फवाद मिर्जा, सुबह 6.00 बजे से
गोल्फ: अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले, सुबह 4.00 बजे
हॉकी: भारत vs अर्जेंटीना, पुरुष पूल ए मैच, सुबह 6.00 बजे
नौकायन: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, पुरुषों का लाइटवेट डबल स्क्ल्स (क्लासीफिकेशन) सुबह 5.20 बजे
सेलिंग:
केसी गणपति और वरुण ठक्कर, पुरुषों की स्किफ
नेत्रा कुमानन, महिलाओं की लेसर रेडियल रेस
विष्णु सरवनन, पुरुषों की लेसर रेस
शूटिंग: राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वॉलीफिकेशन.