- भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया (65 किग्रा) ओलंपिक सेमीफाइनल में अजरबेजान के हाजी अलीयेव से 5-12 से हार गए, इसके साथ ही भारत की गोल्ड और सिल्वर मेडल की उम्मीदें टूट गई हैं। पुनिया अब शनिवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे। ईरान के मुर्तजा चेका घियासी को पछाड़कर पुनिया सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
अलीयेव तीन बार के विश्व चैम्पियन और रियो खेलों के ब्रॉन्ज मेडल विजेता रहे हैं। अलीयेव ने बजरंग पुनिया को 12-5 से हराया। शुरुआती मिनट में ही बजरंग ने एक पॉइंट की बढ़त बना ली थी। लेकिन, अजरबैजान के पहलवान ने बजरंग पर उन्हीं का दांव लगा दिया।
फीतले दांव की मदद से अजरबैजान के पहलवान ने बजरंग के खिलाफ कई पॉइंट बटोरे। 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच में पूनिया ने एशियाई चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ईरान के मोर्टेजा घियासी को हराकर जीत हासिल की थी।
सेमीफाइनल के लिए बजरंग ने दिया शानदार कौशल का परिचय
बजरंग पूनिया ने ईरान के मुर्तजा चेका घियासी के खिलाफ 65 किग्रा भार वर्ग में अपने अनुभव और कौशल का शानदार इस्तेमाल करते हुए जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। ईरान के पहलवान ने पहले पीरियड में एक अंक जुटाकर बजरंग पर बढ़त बना ली।