- Tokyo Paralympics 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भाग लेने जा रहे भारतीय पैरा-एथलीट टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. टोक्यो में 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होने वाले पैरालंपिक खेलों में भारत की ओर से 9 अलग अलग स्पोर्ट्स इवेंट्स में 54 पैरा-एथलीट हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी ने इन सभी एथलीट को पैरालंपिक खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने की शुभकामनाएं दी. भारत 27 अगस्त को महिला और पुरुष वर्ग में तीरंदाजी के इवेंट से टोक्यो पैरालंपिक 2020 में अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
इससे पहले इस वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुआत में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी द्वारा देश के एथलीटों को दिए जा रहे उनके समर्थन के लिए धन्यवाद किया. खेल मंत्री ने कहा, “देश में एथलीटों को दिया जा रहा आपका ये प्रोत्साहन युवाओं को स्पोर्ट्स के फील्ड में आगे बढ़ने और इसमें देश का नाम रोशन करने के लिए मोटिवेट करेगा.” कार्यक्रम में कानून मंत्री किरेन रिजिजु भी शामिल थे.
पीएम मोदी ने पैरा-शूटर ज्योति बालन को किया प्रोत्साहित
पीएम मोदी ने पैरा-शूटर ज्योति बालन की तारीफ करते हुए उन्हें टोक्यो पैरालंपिक 2020 के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. पीएम ने कहा, “ये आपका पहला ओलंपिक है. आपके माता-पिता ने आपके लिए बहुत ज्यादा संघर्ष किया है. आप सभी के लिए प्रेरणा है. मैं आपकी मां की तारीफ करना चाहूंगा जिन्होंने हर एक चुनौती का बहादुरी के साथ सामना किया. आप एक महान बेटी और बहन हैं. ये देश आपके संघर्ष से प्रेरणा लेगा.”
मरियप्पन थंगावेलु होंगे भारतीय टीम के ध्वजवाहक
टोक्यो पैरालंपिक 2020 के उद्घाटन समारोह में पैरा हाई जंपर मरियप्पन थंगावेलु भारतीय टीम के ध्वजवाहक होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ संवाद में थंगावेलु ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य देश का नाम रोशन करना है. उन्होंने कहा, “बेहद छोटी उम्र में ही मेरे साथ एक दुर्घटना हो गई थी. लेकिन मैंने इसको अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. मैं साल 2011 से लगातार इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा ले रहा हूं. टोक्यो में एक बार फिर में देश के लिए मेडल लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.” साथ ही उन्होंने कहा, “मेरे कोच ने मेरी बहुत मदद की है. साथ ही सरकार, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) और पैरालंपिक समिति ने मेरा भरपूर साथ दिया है. मैं सभी एथलीट से कहना चाहता हूं कि वो आगे बढ़ने की उम्मीद कभी ना छोड़ें.” बता दें कि थंगावेलु ने रियो पैरालंपिक में हाई जंप की T-42 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था.